Posts

भरोसा

Image
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,  सहारे कितने भी भरोसेमंद हों एक दिन साथ छोड़ ही जातें हैं ।।

बुरा दिन

बुरे दिनों में कर नहीं कभी किसी से आस परछाई भी साथ दे, जब तक रहे प्रकाश ~ गोपालदास "नीरज"

प्रेमिका

Image
यह कहना की  ’ मेरी बहुत सारी प्रेमिकाएं थी ’ दरअसल ये जताना है कि प्रेम मेरे जीवन में कितना कम था ! पंकज चतुर्वेदी

हरी नाम

पाँच पहर धंधे गया, तीन पहर गया सोय। एक पहर हरि नाम बिन, मुक्ति कैसे होय॥ ~कबीरदास

चुपचाप

चुपचाप चुपचाप सब हो जाता है । होकर के गुजर जाता है ।। वो शैतानी काला साया, पीछे से आ जाता है । गुर्रा के ऐसे झपटता हैै जैसे बाज चिड़िया ले जाता है ।। बदन पर फर्क क्या ही पड़ेगा । ये रूह में आग लगाता है ।। चुपचाप सब हो जाता है, होकर के गुजर जाता है । रास्ते पर इज्ज़त लुटती है, रास्ता भी थरथराता है ।। आंख से आंसू नहीं गिरता है । कुछ लहू सा टपक जाता है ।। मिलता उसको इंसाफ यहां, जो इसके लिए लड़ जाता है । और उसके ज़ख्म नासूर बने, जो अपने ज़ख्म छिपाता है ।। चुपचाप सब हो जाता है । होकर के गुजर जाता है ।।

कोहरे से सीख

Image
*कोहरे से एक अच्छी*  *बात सीखने को मिली*  *कि जब जीवन में कोई* *रास्ता न दिखाई दे रहा* *हो तो...* *बहुत दूर तक देखने की*  *कोशिश व्यर्थ है* *धीरे धीरे एक एक कदम* चलो रास्ता खुलता जायेगा 🙏🏻 शुभप्रभात 🙏🏻 🌹 आपका दिन मंगलमय हो। 🌷 🌷 🌷 🌷 🌷

Who you are?

Image
You are Unique Some people will refuse to accept you for who you are. Always choose to be true to yourself, even at the risk of incurring ridicule from others, rather than being fake and incurring the pain and confusion of trying to be someone you’re not. When you are comfortable in your skin, not everyone in this world will like you, and that’s okay. Remember, you could be the ripest, juiciest apple in the world, and there’s going to be someone out there who hates apples. It is what is it is, don’t worry about what others think so much.