Success मंत्र: लक्ष्य पाना है तो नेगेटिव लोगों के प्रति बहरे हो जाएं




एक मेंढक पेड़ पर चढ़ना चाहता था। हर बार वह यह सोचता और आगे बढ़ जाता। जैसे ही वह आगे बढ़ता उसके आस-पास के बाकि के मेंढक शोर मचाने लगते। 

सभी मेंढक जोर से चिल्लाते, रहने दो, तुम नहीं पहुंच सकते। ये असंभव है, तुम गिर जाओगे। लेकिन मेंढक तो अपनी धुन में चला जा रहा था। आखिर में वो पेड़ पर चढ़ने में सफल हो गया। 

क्या आप जानते हैं क्यों, क्योंकि वो मेंढक बहरा था। जब सभी मेंढक उसे मना करते तो उस लगता है कि वो सभी मेंढक उसका हौंसला बढ़ा रहे हैं। इसलिए वो अपने लक्ष्य तक पहुंच गया।




इसलिए अगर आपको अपने लक्ष्य पर पहुंचना है तो नकारात्मक लोगों के प्रति "बहरे" हो जाईये।

Comments

Popular posts from this blog

संस्कृत सुभाषितानि १०१-२००

"बसन्ती हवा"- केदारनाथ अग्रवाल द्वारा लिखित सदाबहार कविता Basanti Hawa - Written By KedarNath Agarwal