सजग प्रहरी
मुश्किलें बिन बुलाए मेहमान की तरह होती हैं, जो हमें बिना बताए परेशान करने चली आती हैं. और तबतक नहीं जाती हैं, जबतक हम उनका बोरिया-बिस्तर बंधकर जबरदस्ती उन्हें भगा नहीं देते हैं. लेकिन मुश्किलों की सबसे बड़ी खासियत यह होती है कि वो हमें पहले से ज्यादा सतर्क, पहले से ज्यादा मजबूत और पहले से ज्यादा होशियार बना देती हैं. और इनकी सबसे अच्छी बात ये होती है कि, जाते-जाते हमें कोई-न-कोई सबक जरुर सीखा देती हैं.
→ मुश्किलें हमें मजबूत और होशियार बनाती हैं.
आप बेहतर → ज्यादा महत्व, आप बेहतर नहीं → कम महत्व
→ गिरकर उठने वाले अक्सर सफल हो जाते हैं. → Do Something New…. To Get Something New
अगर आप किसी ऐसे चीज को पाना चाहते हैं, जिसे आपने पहले कभी नहीं पाया है. तो निश्चित रूप से आपको कुछ ऐसा करना होगा, जो आपने पहले कभी नहीं किया है.
Comments
Post a Comment