Remedies for Prosperity and Peace
घर में सुख समृद्धि के उपाय
क्या न करे
1 घर के मुख्य दरवाजे के पास कूड़ेदान न रखे |
2 सूर्यास्त के समय किसी को भी दूध, दही, प्याज न दे
3 छत पर अनाज या बिस्तर न धोए
4 फलो के छिलके कूड़ेदान में न डाले
5 बुधवार को हरी चीजे खाए पीली न खाए
6 ब्रहस्पतिवार को पीली चीजे खाए हरी न खाए
क्या करे
1 महीने में एक बार मिश्री वाली खीर बनाए लक्ष्मी जी को भोग लगाकर फिर खाए |
2 महीने एक बार अपने ऑफिस में मीठा ले जाए और सभी को खिलाए |
3 रात को रसोईघर और बाथरूम में बाल्टी भर कर रखे
नौकरी में सफलता/ भाग्य चमकाना
शुक्रवार को स्टील का ताला खरीदे – बिना जांच करे और ध्यान रहे की दुकानदार भी उसे खोलकर न देखे
रात को शयन कक्ष में रखे ज्यादा से ज्यादा – 12 फीट की दूरी पर रख दे | सुबह उठकर किसी धार्मिक स्थल पर रख आए | चाबी ताले से अलग रखे रखने के बाद पीछे मुड़कर न देखे | जब कोई इस ताले को खोलेगा तो आपकी किस्मत भी खुल जाएगी |
Comments
Post a Comment